Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वरोजगार हेतु बेरोजगारों को मिलेगा 10 लाख तक का ऋण

स्वरोजगार हेतु बेरोजगारों को मिलेगा 10 लाख तक का ऋण

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 हेतु ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापना हेतु शिक्षित उद्यमियों, बेरोजगारों, आई० टी० आई० प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों परम्परागत कारीगरों को अपने गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्राविधान है। जिसकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक है, वे अपना आवेदन पत्र ऑनलाईन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत समान्य पुरुष को पूजीगत ऋण पर 4 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग (महिलायें, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक, विकलांग एवं भूतपूर्व सैनिकों) को पूजीगत ऋण पर बिना ब्याज के ऋण दिए जाने का प्राविधान है जिनके अर्न्तगत रु0 10 लाख तक ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोजक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा। एक जनपद एक उत्पाद वस्त्रोद्योग जैसे साडी लुंगी गमछा आदि उद्योग लगाने वाले को उद्यमियों को विशेष वरीयता दी जायेगी। इच्छुक व्यक्ति दिनांक 15 नवम्बर 2025 तक अपना आवेदन पत्र cmegp.data-center.com.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र आनलाईन ही स्वीकार किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय संगीत पैलेस nijamu निजामुद्दीनपुरा मऊ तथा दूरभाष संख्या 7408410764, 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments