लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) सोशल मीडिया पर सनातन धर्म के देवी-देवताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने इस मामले में हजरतगंज थाना प्रभारी व पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर संबंधित युवती सिफा पठान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गौरव गोस्वामी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि सिफा पठान, निवासी आज़ाद नगर, टीलानगरी, ने सोशल मीडिया के माध्यम से भगवान श्रीराम और माता सीता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पत्र में उल्लेख किया गया कि उक्त पोस्ट से समाज में गहरा रोष व्याप्त है।
पार्टी की ओर से मांग की गई है कि आरोपी युवती के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने का दुस्साहस न कर सके।
गौरव गोस्वामी ने यह भी चेतावनी दी कि यदि मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू समाज पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि सोशल मीडिया पर धर्म, देवी-देवताओं और आस्था से जुड़े विषयों पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर तुरंत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि समाज में सौहार्द और धार्मिक मर्यादा बनी रहे।
सनातन देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में हिंदू समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES
