Friday, October 31, 2025
HomeNewsbeatविकी उर्फ बेबी की मौत में 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नही

विकी उर्फ बेबी की मौत में 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नही

परिजन न्याय की गुहार में बेहाल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सिकंदरपुर क्षेत्र में हुई विकी उर्फ बेबी निवासी गाँव चक्खांन की संदिग्ध मौत के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इससे क्षेत्र में लोगों में आक्रोश और नाराजगी व्याप्त है।वहीं मृतका के घर का दृश्य बेहद मार्मिक है। मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिन्हें देखकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं। परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस यदि तत्परता से कार्रवाई करे तो आरोपी जल्द ही पकड़ में आ सकते हैं।इस संबंध में चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और प्रतिवादी की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपितों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments