बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
ददरी मेला स्थल का प्रशासनिक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। मेला क्षेत्र में मिट्टी लेवलिंग एवं भूमि चिन्हांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन से आरंभ हो रहे इस ऐतिहासिक ददरी मेले के भव्य आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान भूमि पर विभिन्न स्थलों का चिन्हांकन किया गया, जिसमें भर्तृहरि मंच, झूला, फूड कोर्ट, दुकानें, लड़की बाजार, शौचालय, कंट्रोल रूम, पुलिस बूथ एवं बिजली ट्रांसफॉर्मर स्थल आदि शामिल हैं। सभी स्थलों के चिन्हांकन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि मिट्टी कार्य, प्रकाश व्यवस्था एवं मार्ग निर्धारण का कार्य आगामी दो दिनों में पूर्ण कर लिया जाए, ताकि इसके उपरांत दुकानों की स्थापना प्रारंभ की जा सके। इस वर्ष मेले में विशेष व्यापारी सहायता केंद्र की स्थापना की जाएगी। साथ ही, आगंतुकों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों पर पुलिस चौकियां भी स्थापित की जाएंगी।
प्रशासन ददरी मेले के भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है।
