Thursday, October 30, 2025
Homeमध्य प्रदेशतनाव प्रबंधन पर व्याख्यान में दिया गया विद्यार्थियों को मानसिक रूप से...

तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान में दिया गया विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सशक्त बनने का संदेश

बिछुआ/मध्य प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)l वीर अमर शहीद स्वर्गीय श्रीकबीर दास उईके शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत “ तनाव प्रबंधन ” विषयक व्याख्यान प्राचार्य डॉ. आर. पी. यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
मुख्य वक्ता डॉ. शाहिदा बेगम मंसूरी ने तनाव के कारणों, लक्षणों और उससे निपटने की प्रभावी तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की तथा विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट वक्ता डॉ. नवीन कुमार चौरसिया ने शैक्षणिक जीवन में तनाव के प्रभाव और समाधान पर अपने विचार साझा किए, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक दृष्टिकोण प्राप्त हुआ।


प्राचार्य डॉ. आर. पी. यादव ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों के लिए मानसिक संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना सफलता की कुंजी है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को जीवन के तनावों से निपटने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. फरहत मंसूरी ने सत्र का सफल संचालन किया, जिससे आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। आभार प्रदर्शन डॉ. मनीता कौर विरदी ने किया और सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में शताधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने विषय में गहरी रुचि दिखाई। यह आयोजन विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल साबित हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments