Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि, बोले...

स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि, बोले “शिक्षा को संस्कार और आधुनिकता का सेतु बनाया”

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। आर्य समाज के संस्थापक और भारतीय पुनर्जागरण के महान विचारक स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर आज पूरे देश में उन्हें श्रद्धा से याद किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें नमन करते हुए कहा कि स्वामी दयानंद ने शिक्षा को संस्कार और आधुनिकता के बीच संतुलन का माध्यम बनाया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने अपने विचारों से समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वासों को चुनौती दी। उनकी शिक्षाएं एक समरस और जागरूक समाज की दिशा में प्रेरणा देती रहेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments