बांग्लादेश में बढ़ी सियासी हलचल
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अगस्त पिछले वर्ष बांग्लादेश में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गई थीं। करीब डेढ़ साल से वह यहां निर्वासन में रह रही हैं। अब पहली बार दिल्ली में रहते हुए उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत की है।
इस साक्षात्कार में 78 वर्षीय हसीना ने बांग्लादेश के आगामी आम चुनाव, अवामी लीग की स्थिति, अपने खिलाफ दर्ज मामलों और भविष्य की योजनाओं पर स्पष्ट रुख रखा। उन्होंने कहा कि भारत में वह स्वतंत्रता और सुरक्षा का अनुभव तो करती हैं, लेकिन अपने परिवार के इतिहास को देखते हुए हमेशा सतर्क रहती हैं। हसीना ने अपने वतन लौटने की इच्छा जताते हुए यह भी कहा कि वापसी कुछ शर्तों के पूरे होने पर ही संभव है।
