छठ महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था में जुटा पूरा प्रशासनिक अमला
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा ) पूर्वांचल की आस्था का महापर्व छठ रविवार को पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही जनपद के घाटों, तालाबों और पोखरों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि तथा संतान के कल्याण की कामना की।
गोरखपुर शहर और ग्रामीण अंचल में कुल 46 मुख्य घाट और 64 अन्य घाटों पर इस वर्ष छठ पर्व का आयोजन किया गया। प्रमुख घाटों में राजघाट, रामघाट, गोरखनाथ घाट, रामगढ़ताल, बेतियाहाता पोखरा, गोलघर पोखरा आदि शामिल रहे। जहां-जहां श्रद्धालु पहुंचे, वहां भक्ति और लोक परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सूर्यास्त के समय “छठ मईया की जय” और “सूर्य देवता की जय” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
सुरक्षा और व्यवस्था में जुटा पूरा प्रशासन
छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन, डीआईजी रेंज एस. चनप्पा, मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने स्वयं विभिन्न घाटों पर जाकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा, प्रकाश, सफाई और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार, और एसपी अपराध अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहे। सभी सीओ, थाना प्रभारी और पुलिस बल घाटों पर तैनात रहे।
