Agra News: आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर शादी का झांसा देकर शोध छात्रा का शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। बरहन थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने खंदारी कैंपस स्थित स्कूल ऑफ बेसिक साइंस के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर गौतम जैसवार के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, वह स्कूल ऑफ बेसिक साइंस में रिसर्च स्कॉलर है और प्रोफेसर गौतम जैसवार उसके को-गाइड थे। पीएचडी के दौरान प्रोफेसर ने उसे शादी का झांसा देकर करीब दो वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्रा ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने बदनाम करने और शोध में फेल करने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें – रेस्टोरेंट में भीषण आग: चार सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, एक महिला की मौत, कई घायल
दहशत में आई छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई और शनिवार रात पुलिस से शिकायत की। प्रारंभिक जांच के बाद रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि आरोपों की जांच चल रही है और सबूत जुटाकर जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
