Deoria News: देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के भठवा पांडे गांव में लेखपाल पर रिश्वत मांगने और अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है। गांव निवासी विजय कुमार तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके निजी रास्ते और सरकारी चक मार्ग पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें – बिहार में बीयर के साथ बीजेपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, एसएसबी ने कार जब्त की
विजय तिवारी का आरोप है कि मामले की जांच के दौरान लेखपाल प्रधान के घर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाने के लिए रिश्वत की मांग की। विरोध करने पर लेखपाल ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
इस मामले में एसओ गोरखनाथ सरोज ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – दीपावली की रात दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक गंभीर, छह दिन बाद मुकदमा दर्ज
