Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया को बिहार में बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना 24 अक्टूबर 2025 को पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बांध बरियारपुर चेकपोस्ट पर हुई।
एसएसबी (SSB) टीम ने चुनावी निगरानी के तहत गाड़ियों की जांच करते हुए किआ सेल्टोस (UP 60 BF 7173) कार को रोका। तलाशी में गाड़ी के डिग्गी में रखे ट्रॉली बैग से तीन केन अंग्रेजी बियर (बडवाइजर लेगर 500 एमएल, बैच नंबर 7427) बरामद हुए। पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया और उनके ड्राइवर दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर गाड़ी और शराब जब्त कर लिया गया।
यह भी पढ़ें – दीपावली की रात दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक गंभीर, छह दिन बाद मुकदमा दर्ज
सूत्रों के अनुसार, धनंजय कन्नौजिया बिहार में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने आए थे। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, जिसके तहत शराब की खरीद, बिक्री और परिवहन सख्त वर्जित है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर चुनावी आचार संहिता और शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मामला चुनावी माहौल में बीजेपी के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है और जांच एजेंसियां मामले की तहकीकात में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें – सलेमपुर बाजार में युवक को चोरी के आरोप में पीटा, कोतवाली पहुंचा मामला
