Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार प्रदेशभोजपुरी सिनेमा बेच दिया… खेसारी लाल यादव पर भड़के बीजेपी सांसद रवि...

भोजपुरी सिनेमा बेच दिया… खेसारी लाल यादव पर भड़के बीजेपी सांसद रवि किशन, बोले– “इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया”

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे आमने-सामने आ गए हैं। गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव पर करारा हमला बोला है। रवि किशन ने नाम लिए बिना कहा कि “इन लोगों ने भोजपुरी सिनेमा को बेच दिया। उनसे पूछना चाहिए कि आज भोजपुरी इंडस्ट्री का ये हाल किसने किया?”

रवि किशन ने कहा, “भोजपुरी सिनेमा में सनातन का नाम लेकर सब कुछ किया, कमाया और अब इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया। हमने भोजपुरी सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई, लेकिन इन लोगों ने इंडस्ट्री पर ताला लगा दिया।”

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि “जहां कभी मेरी फिल्में सिल्वर जुबली करती थीं, वहां आज दर्शक नहीं हैं। इंडस्ट्री के इस पतन के जिम्मेदार वही लोग हैं जिन्होंने भोजपुरी संस्कृति और सनातन मूल्यों को बेचा।”

रवि किशन ने खेसारी लाल यादव के आरजेडी में शामिल होने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “ये पहले एनडीए के साथ थे, लेकिन स्वार्थ के लिए विचारधारा बदल ली। जो लोग सनातन और राम मंदिर के खिलाफ आवाज उठाते हैं, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों की ज़मानत जब्त हो जाएगी।”

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी खेसारी लाल यादव को “नचनिया” कहा था, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments