Wednesday, October 29, 2025
HomeNewsbeatजिलाधिकारी ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शनिवार को तहसील भाटपाररानी अंतर्गत रानी पोखरा का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, बैरिकेडिंग तथा श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण कर ली जाएँ।

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए घाटों की सफाई और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्व के दौरान पर्याप्त रोशनी, चिकित्सीय सुविधा, पीने के पानी की व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने विशेष रूप से कहा कि छठ पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे घाटों पर पहुँचते हैं, इसलिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएँ।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी भाटपाररानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments