सुरक्षा और स्वच्छता पर दिए निर्देश
Mau News: मऊ में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। घोसी के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह और एसडीएम सदर अवधेश कुमार ने कोपागंज थाना के पीछे स्थित पोखरे का निरीक्षण किया और नगर पंचायत अधिकारियों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और घाट निर्माण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियाँ समय से पूरी हों ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि पोखरी के आसपास सड़क किनारे लगने वाले ठेले और जाम की समस्या को नियंत्रित करने के लिए छोटे-छोटे खंभे लगाए जाएं और उनके ऊपर रेडियम लगाया जाए ताकि रात में दृश्यता बनी रहे। ठेले लगाने वालों के लिए निर्धारित जगह सुनिश्चित की जाएगी, जिससे सड़क पर जाम न बने और लोग आसानी से सामान खरीद सकें।
यह भी पढ़ें – मिशन शक्ति फेज-5 के तहत के एन कान्वेंट स्कूल खुखुन्दवा में चला जागरूकता अभियान
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पूरी टीम दिन-रात काम कर रही है, और पोखरी को आकर्षक और सुरक्षित स्थल बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। जब यह स्थल पूरी तरह विकसित हो जाएगा, तो यह कोपागंज नगरवासियों के लिए सुबह-शाम टहलने और व्यायाम करने का सुंदर स्थल बन जाएगा।
इस निरीक्षण से स्पष्ट है कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और सभी तैयारियाँ समय पर पूरी की जाएंगी।
यह भी पढ़ें – 600 युवा वैज्ञानिकों के साथ उड़ान भरेगा पूर्वांचल का सपना
