लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड लार मे क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान की बैठक लार ब्लॉक सभागार मे आयोजित किया गया। ब्लॉक प्रमुख अनुभा सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना प्राथमिकता है।
उन्होने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वस्त किया कि जिन-जिन गांव में अब तक विकास कार्यों की कमी रही है, उन्हे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने गांवों की समस्याएं प्रमुखता से रखी। जिस पर गहन चर्चा के बाद अनुमोदन किया गया।
बैठक में पारित प्रस्ताव में गांव में नाली और नालियों का निर्माण, इंटरलॉकिंग मरम्मत कार्य सहित कई विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अंचल में विकास को गति देने और जनसुविधाओं का विस्तार करना ही उनका लक्ष्य है।
बीडीओ रमेश दत्त मिश्रा ने विकास से संबंधित कई सरकारी योजनाओं के बारे में प्रतिनिधियों को बताया। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की भी पुष्टि की गई।
उक्त अवसर पर रामाशीष प्रसाद, मनोज सिंह,आसनारायण सिंह, उमेश यादव, अशोक यादव, चंदन, मन्नू गुप्ता ल, भोला सिंह, अंशु सिंह,जंगबहादुर कुशवाहा, अवधेश गोंड, मंजीत यादव, सोनू सिंह, अंशु मद्धेशिया एवं अली अकबर मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता-अनुभा सिंह
RELATED ARTICLES
