Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछठ पूजा स्थल पर कब्जे को लेकर कोथ गांव में तनाव

छठ पूजा स्थल पर कब्जे को लेकर कोथ गांव में तनाव

सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l कोथ में शुक्रवार को छठ पूजा स्थल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। ग्राम समाज की आराजी संख्या 884, जिस पर पिछले पचास वर्षों से छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है, अब विवादों के घेरे में आ गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अनवारुल इस्लाम पुत्र रमजानुल इस्लाम द्वारा भूमि को अपनी बताकर चन्दगी राम पुत्र मेहीलाल और संदीप प्रजापति पुत्र चन्द्रशेखर प्रजापति के साथ मिलकर उक्त भूमि पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि ये लोग जानबूझकर छठ पूजा में अवरोध डालने का प्रयास कर रहे हैं।
मामला तब तूल पकड़ गया जब शुक्रवार दोपहर पूजा स्थल पर बनी पक्की बेदियां क्षतिग्रस्त पाई गईं। कुछ बेदियां पानी में फेंकी मिलीं, तो कुछ झाड़ियों में पड़ी थीं। इस घटना से गांव की महिलाएं और श्रद्धालु आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ अराजक तत्व जान बूझकर माहौल बिगाड़ने और तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है यह भूमि हमारी आस्था और परंपरा से जुड़ी है। यहाँ दशकों से छठ पर्व पूरे सामूहिक सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाता है, कभी किसी को कोई आपत्ति नहीं रही। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments