Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम

एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम

चचेरे भाई ने नाबालिग को ठुकराने पर चाकू से किया कत्ल, शरीर पर किए कई वार

उन्नाव (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार में नाबालिग किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी युवक किशोरी का चचेरा भाई और ग्राम प्रधान के परिवार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, युवक कई दिनों से किशोरी से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। किशोरी ने इसका विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को अपनी बुआ के साथ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत से लौटते समय आरोपी राजेश ने रास्ते में उसे रोक लिया और चाकू से गला रेतकर तथा शरीर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें – शोपीस बनकर रह गया सिसवां मुंशी चौराहे का हाईमास्ट — अंधेरे में डूबा बाजार, बढ़ी असुरक्षा की आशंका

गंभीर रूप से घायल किशोरी को स्थानीय लोग तत्काल बांगरमऊ सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है।

कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि आरोपी किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। विरोध करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

यह भी पढ़ें – विशुनपुर खुर्द में नहर पुल की टूटी रेलिंग बनी खतरे की घंटी —हर रोज हादसे का डर, ग्रामीणों ने उठाई मरम्मत की मांग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments