कई महीनों से खराब लाइट, प्रशासनिक लापरवाही पर क्षेत्रवासियों का फूटा गुस्सा
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड परतावल के सिसवां मुंशी मुख्य चौराहे पर लगा हाईमास्ट लाइट अब सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है। महीनों से खराब पड़े इस हाईमास्ट की मरम्मत न होने से पूरा चौराहा रात होते ही अंधेरे में डूब जाता है। इससे न केवल राहगीरों को आने-जाने में कठिनाई होती है बल्कि दुकानदारों के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन और बिजली विभाग से शिकायतें करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों का कहना है कि जैसे ही सूरज ढलता है, पूरा बाजार सुनसान हो जाता है और अंधेरे में चोरी या दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें – विशुनपुर खुर्द में नहर पुल की टूटी रेलिंग बनी खतरे की घंटी —हर रोज हादसे का डर, ग्रामीणों ने उठाई मरम्मत की मांग
स्थानीय निवासी डॉ. गिरजा शंकर सिंह ने बताया कि इस मुद्दे को बार-बार उठाया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। वहीं परदेशी प्रसाद ने कहा कि रात में फैला अंधेरा लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है। दुकानदार सरफराज, अरसद, कुनाल, मनोज, अजमल, अख्तर खान और प्रमोद गुप्ता ने सामूहिक रूप से प्रशासन से तत्काल हाईमास्ट लाइट की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि चौराहा फिर से रोशनी से जगमगा उठे और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें – मानवता—ईश्वर तक पहुँचने का सच्चा मार्ग
