Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंदिग्ध हालात में युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम; गुस्साए...

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम; गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

देवरिया/सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महाराष्ट्र में मजदूरी करने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गुरुवार सुबह सलेमपुर में हड़कंप मच गया। जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सलेमपुर–मैरवा मार्ग जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूचना मिलते ही सलेमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महाराष्ट्र में हुई संदिग्ध मौत

जानकारी के अनुसार, मझौलीराज नगर वार्ड नंबर 13 निवासी नौशाद (35 वर्ष) पुत्र वकील अहमद करीब एक माह पहले अपने दो साथियों कमलेश और सेठी के साथ महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में एक निजी कंपनी में काम करने गया था।
21 अक्टूबर को उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब शव घर पहुंचा तो परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

यह भी पढ़ें – भीषण बस हादसा: आग में झुलसे 20 से अधिक लोगों की मौत की आशंका, मुख्यमंत्री नायडू ने जताया शोक

हत्या का आरोप लगाकर किया सड़क जाम

परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने नौशाद की हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि नौशाद की मौत प्राकृतिक नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है।

पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया

सूचना पाकर कोतवाल महेंद्र कुमार चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम हटाया गया।
मृतक की पत्नी मुन्नी खातून ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि “एक माह पहले नगर के एक व्यक्ति ने मेरे पति को जबरन मजदूरी के लिए महाराष्ट्र भेजा था। 21 अक्टूबर को फोन आया कि उनकी हालत गंभीर है, और अब उनका शव भेज दिया गया है।”

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।

पीछे रह गए मासूम बच्चे

मृतक नौशाद के परिवार में पत्नी मुन्नी खातून के अलावा एक बेटा शहीद (8 वर्ष) और बेटी अलीशा (5 वर्ष) है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें – कैंसर से जंग में योग और आयुर्वेद बना सहारा! पतंजलि का दावा — वेलनेस सेंटर से स्वस्थ होकर लौटे कई मरीज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments