December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उच्च प्राथमिक विद्यालय, विकास खण्ड-बैतालपुर का सीडीओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, जमुना, विकास खण्ड-बैतालपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय खण्ड शिक्षा अधिकारी, बैतालपुर उपस्थित थे। बताया गया कि यह विद्यालय वर्ष 2013 से निर्माणाधीन है। विद्यालय में फर्श नहीं बना है। छत जगह-जगह उखड़ गया है, छत में प्रयोग किये गये सरिया नीचे से दिखाई दे रहा है, दीवार का प्लास्टर हाथ से छूने से ही उखड़ रहा है जिससे प्रतीत हो रहा है कि चिनाई में प्रयोग में लाया गया सीमेंट एवं बालू के मिश्रण में बालू की मात्रा ज्यादा है। दीवार कई जगह क्रेक हो गयी है जिसके आर-पार दिखाई दे रहा है। छत के नीचे जमीन में दलदल होने के कारण स्पष्ट है कि पानी जगह-जगह टपक रहा है और छत सही नहीं है। प्रथम दृष्टया विद्यालय भवन निर्माण मानक के अनुसार नहीं हुआ है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में एक भी दिन अध्यापक का कार्य नहीं किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर की टीम से इसका मूल्यांकन कराते हुए इस कार्य के भवन प्रभारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करायें। तथा कृत कार्यवाही से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायें।