Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकैसे पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस? पीलीभीत हादसे में युवती की मौत,...

कैसे पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस? पीलीभीत हादसे में युवती की मौत, 20 घायल — जानिए पूरी कहानी!

पीलीभीत (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तराखंड के नानकमत्ता और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस बुधवार तड़के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में बरेली-हरिद्वार हाईवे पर पलट गई। हादसा सुबह करीब 3:20 बजे गांव निसरा और सरदार नगर के बीच हुआ। इस हादसे में बरेली निवासी 18 वर्षीय दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, बस में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और बचाव दल ने पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें – पूर्व विधायक सोमरू राम सरोज का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

घायलों में बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र के नन्हे पुत्र सोहनलाल, रमेश, अर्जुन, मनोज, प्रीति, वरुण, गीता, अनीता, विशाल, दिनेश, जमुना, ऋतिक समेत कई श्रद्धालु शामिल हैं। सभी घायलों को पहले जहानाबाद सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल सात श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बाद में अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

हादसे के बाद बरेली-हरिद्वार हाईवे पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया।

यह भी पढ़ें – 🌟 22 अक्टूबर 2025 का अंकज्योतिष: जानिए मूलांक 1 से 9 वालों का आज का भाग्यफल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments