सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के कछुआरा मठिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हो गई। इसमें तीन महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। जिसमें दो लोगों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। कछुआरा मठिया गांव निवासी मंजू देवी का गांव के ही विपीन गिरी के साथ पिछले 6 माह से जमीनी विवाद चल रहा है। पीड़िता के अनुसार विपक्षी विपीन गिरी व ताड़क गिरी गोलबंदी कर मंजू देवी के घर में घुस गए और किसी बात को लेकर तू तू मैंने होने लगा । इस बीच मंजू देवी ने इस घटना की सूचना डायल 112 को दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया। पीड़िता का कहना है की जैसे पुलिस गांव से बाहर निकली एक बार फिर विपिन और ताड़क के साथ गोल बंद होकर पहुंचे और दोनों लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गया
मारपीट की घटना में मंजू देवी प्रथम पक्ष से 28 वर्षीय योगेश कुमार, 22 वर्षीय जितेन्द्र, 20 वर्षीय पवन, 23 वर्षीय सुरेन्द्र, 45 वर्षीय राधिका देवी, 20 वर्षीय काजल देवी व 26 वर्षीय रंजू देवी गंभीर रूप से हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने पवन व सुरेन्द्र की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंजू देवी की तहरीर तीन लोगों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच किसी जमीन को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा था। बताया कि मारपीट के समय कुछ लोग शराब के नशे में थे और उसी दौरान घटना को अंजाम दिए हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों पक्ष के लोग घायल हैं लेकिन अभी एक ही पक्ष के द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया है दूसरे पक्ष के लोग भी थाने नहीं आए हैं न उनके द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया है उधर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा कायम कर दिया जाएगा
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव