Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिकंदरपुर में महिला की अचानक मौत, मोहल्ले में छाया मातम

सिकंदरपुर में महिला की अचानक मौत, मोहल्ले में छाया मातम

सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत क्षेत्र की रहने वाली 55वर्षिय केवला देवी पत्नी लक्ष्मण प्रसाद को रविवार दोपहर अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस से अन्यत्र ले जाते समय ही उनकी तबीयत और बिगड़ गई और स्वास्थ्य केंद्र के पास ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जांच में उनका ब्लड प्रेशर अत्यधिक उच्च पाया गया, जिसके कारण उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ। मृतका भाजपा नेता मिठाई लाल की बहन बताई जा रही हैं। उनके असामयिक निधन की खबर फैलते ही परिवार और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि केवला देवी मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं। उनके निधन से पूरे मोहल्ले में गहरा सन्नाटा पसर गया है। शाम तक बड़ी संख्या में लोगों ने उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments