Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजनपद स्तरीय कार्यशाला का विकास खण्ड-बैतालपुर में किया गया आयोजन

जनपद स्तरीय कार्यशाला का विकास खण्ड-बैतालपुर में किया गया आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राथमिक विद्यालय, रूच्चापार, विकास खण्ड-बैतालपुर में जनपद स्तरीय कार्यशाला का बुधवार को आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महिला कल्याण संस्थान, देवरिया द्वारा प्राथमिक विद्यालय, रूच्चापार में पंजीकृत 109 छात्रों के सापेक्ष उपस्थित 103 छात्रों/छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि इस विद्यालय मे पूर्व की स्थिति से वर्तमान में यहां की सुविधाओं में काफी बदलाव हुआ है। कार्यशाला में एन0आर0एल0एम0 योजनान्तर्गत कुल 32 बी०सी० सखियों को साड़ियों का वितरण किया गया तथा बी०सी० सखी के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और अपेक्षा की गयी कि वह इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करें जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हो सके ताकि वह अपने परिवार एवं बच्चों का देखभाल अच्छी तरह से कर सकें।
उक्त कार्याशाला में उपायुक्त, श्रम / स्वतः रोजगार, देवरिया, खण्ड विकास अधिकारी, बैतालपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बैतालपुर एवं अन्य ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments