Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमायके में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने दहेज उत्पीड़न...

मायके में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में शुक्रवार की देर शाम एक विवाहिता ने मायके में दुप्पटे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका आरती राजभर, हाजीपुर क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राधेश्याम राजभर की पुत्री थी। आरती की शादी अप्रैल 2024 में आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के आवाव में हुई थी।

यह भी पढ़ें – चीनी समानों का बहिष्कार कर मनाएँ स्वदेशी दिवाली

परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए लगातार उत्पीड़न कर रहे थे। शादी के दिन ही बुलेट बाइक की मांग की गई थी और बाइक न देने पर विदाई रोक दी गई थी। स्थानीय लोगों और परिजनों के हस्तक्षेप के बाद लड़की की विदाई हुई, लेकिन बुलेट बाइक की मांग को लेकर लगातार उत्पीड़न जारी रहा।

मृतका की मां बिंदु देवी ने बताया कि बीती रात लगभग 1 बजे ससुराल से फोन पर लंबी बातचीत हुई थी। आज दिन में सभी घर से बाहर थे, उसी दौरान आरती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के दरवाजे बंद होने के कारण परिजन ने पीछे से जाकर देखा तो सीढ़ी पर लगी बल्ली के सहारे दुपट्टे से लटकी मिली।

यह भी पढ़ें – अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग, सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास महिला झुलसी, तीन एसी कोच प्रभावित

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर सीओ जितेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह और नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की आत्महत्या पर जांच पड़ताल की गई है और तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments