महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद के एक किसान की शिकायत पर कृषि विभाग ने उर्वरक विक्रेता वर्मा बिल्डिंग मटेरियल एंड खाद भंडार के खिलाफ जांच शुरू की है। शिकायत में आरोप था कि विक्रेता वर्मी कम्पोस्ट और यूरिया उर्वरक की कालाबाजारी कर रहा है। यह शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या 40018725018614 के माध्यम से दर्ज की गई थी।
जांच के दौरान संयुक्त कृषि निदेशक (पूर्वांचल) और उप कृषि निदेशक, महराजगंज ने जिला कृषि अधिकारी को जांच के आदेश दिए। जांच में विक्रेता के क्रियाकलापों में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद उसके उर्वरक निबंधन प्रमाण-पत्र को निरस्त कर दिया गया और नियमानुसार कार्रवाई शुरू की गई।
हालांकि, दूसरी आख्या में यह उल्लेख भी किया गया कि शिकायत के समय विक्रेता अपने खेत में उर्वरक ले जा रहा था और किसानों ने बताया कि उन्हें निर्धारित दर पर यूरिया प्राप्त हुआ। इसके बावजूद विभाग ने भविष्य में पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त निगरानी और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उर्वरक विक्रेता की दुकान अभी भी संचालित है और विभाग झूठी रिपोर्ट लगाकर जनता को भ्रमित कर रहा है। अब शिकायतकर्ता लोकायुक्त से शिकायत दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कराने की तैयारी कर रहे हैं।
यह मामला महराजगंज में किसानों के हित और उर्वरक वितरण में पारदर्शिता को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।