Sunday, January 25, 2026
Homeउत्तर प्रदेशफर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई: दो अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त

फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई: दो अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त

भदोही (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भदोही नगर के दो अस्पतालों — मनीष अस्पताल और निशा क्लीनिक — के लाइसेंस निरस्त कर दिए। ये अस्पताल वाराणसी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव अग्रवाल की डिग्री का फर्जी उपयोग कर संचालित किए जा रहे थे।

सीएमओ डॉ. एस.के. चक ने बताया कि डॉ. गौरव अग्रवाल की शिकायत पर जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया। विभाग के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर डॉ. अग्रवाल के नाम से भदोही में दो अस्पताल संचालित हो रहे थे। जांच के बाद दोनों अस्पतालों का पंजीकरण रद्द कर नोटिस जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments