July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस झण्डा दिवस कार्यक्रम का आयोजन


सिकन्दरपुर /बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर स्थानीय थाना प्रांगण में पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने झंडा दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। और पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाते हुए कहां की अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस कर्मी ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। इसी अवसर पर थाना व चौकी के समस्त कर्मचारियों द्वारा पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसएचओ सिकंदरपुर योगेश यादव, स्पेक्टर क्राइम रामायण सिंह, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञानचंद शुक्ला, एसआई सूर्यनाथ यादव,एस आई तुलसी प्रसाद,हेड कॉन्स्टेबल, कांस्टेबल,महिला कांस्टेबल थाने व चौकी के स्टाफ मौजूद रहे।