Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोक लाज व बदनामी से बचने के लिए बना हत्यारा

लोक लाज व बदनामी से बचने के लिए बना हत्यारा

शादी का दबाव बनाने पर सुनील पाण्डेय ने कर दी थी रेशमा राजभर की हत्या, डीएनए टेस्ट से हुईं पुष्टि दो साल बाद हत्या का पर्दाफाश अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत कोपागंज थाना पुलिस ने शादिक झांसा देकर मनमानी करने और बाद में दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर शव को गाड़ देने के मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।थानाध्यक्ष रविंद्रनाथ राय ने बताया कि वर्ष 2022 में दर्ज हुईगुमशुदगी की विवेचना दौरान मामला उजाग्रहोने बाद उप निरीक्षक जितेंद्र नाथ राय, अभयराज यादव, विकास यादव,सुधीर कुमार यादव की सयुक्त टीम ने गाजीपुर जनपद के बभनोली देवचन्द्रपुर रामपुर माझा निवासी सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र चन्ददेव को गिरफ्तार किया । बताया जाता हैं कि कोपागंज थाना क्षेत्र के कांछी कला निवासी श्यामलाल राजभर ने अपनी पुत्री रेशमा कुमारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 अप्रैल 2022 को दर्ज करायी थी ।विवेचना के दौरान पता चला कि रेशमा का सम्बंध सुनील से बन गया था । रेशमा सुनील पर शादी का दबाव बना रही थी ।आजीज सुनील ने रेशमा को ठिकाने लगाने की योजना बनाकर उसे बुलाया और उसकी हत्या कर शव को गाड़ दिया । जबकि सुनील रेशमा से जिस्मानी रिश्ता बना चुका था । मगर लोक लाज व बदनामी के डर से शादी नही करना चाहता था । यही वजह है कि उसने रेशमा की जिद्द पर ही उसे मार डाला । अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने रेशमा का गड़ा शव बरामद कर लिया । डीएनए रिपोर्ट से भी पुष्टि हो गयी । जिसके आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी का चालान कर दिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments