गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर रंग महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की टीम ने अपने नाटक “सोशल मीडिया: यूज करो, मिसयूज नहीं” के माध्यम से समाज में सोशल मीडिया के सही उपयोग और दुरुपयोग के प्रभाव पर महत्वपूर्ण संदेश दिया।

टीम में तनीषा यादव, सुधांशु सिंह, सक्षम द्विवेदी, लाभांश गुप्ता, आंचल शुक्ला, इशांत मालवीय, नीरज जायसवाल और अभिषेक गुप्ता शामिल थे। नाटक का लेखन और परिकल्पना डॉ. अन्वेषण सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने निर्देशन एवं मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
पुरस्कार वितरण समारोह बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में हुआ। विजेता टीम को के.आई.पी.एम. के चेयरमैन आर.डी. सिंह, ऐश्प्रा के निदेशक अतुल सर्राफ, और अभियान रंगमंडल के चेयरमैन नारायण पांडे ने पुरस्कृत किया।
पत्रकारिता पाठ्यक्रम के संयोजक प्रो. राजेश मल्ल ने इसे विभाग की गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। वहीं, हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार गुप्त ने छात्रों की रचनात्मकता, सामाजिक संवेदनशीलता और टीम भावना की प्रशंसा की।