गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के दो युवा समाजसेवी, जय और उजैर, शिक्षा, समाज और पर्यावरण को जोड़ने की दिशा में नई पहल कर रहे हैं। दोनों युवाओं ने बच्चों में संविधान, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की समझ विकसित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।
अभियान के पहले चरण में उन्होंने कई संवाद सत्र आयोजित किए, जिनमें बच्चों को संविधान, अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में सरल और रोचक ढंग से जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों को अपने जीवन में इन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
अब दोनों युवा अपने अभियान के दूसरे चरण में हैं, जिसके तहत वे कन्हैया जूनियर हाई स्कूल, गोरखपुर में पुस्तकालय, संविधान दीवार और संकल्प हस्ताक्षर दीवार स्थापित कर रहे हैं। यह स्थान बच्चों के लिए सीखने, पढ़ने और अपने विचार साझा करने का माध्यम बनेगा।
विद्यालय में वे निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियाँ भी करा रहे हैं, जिनसे छात्रों में नेतृत्व, संवाद कौशल और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित हो रही है।
युवा जय और उजैर का कहना है कि उनका उद्देश्य बच्चों को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रखकर उन्हें संविधान, समाज और प्रकृति से जोड़ना है, ताकि वे भविष्य में जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। दोनों युवाओं की योजना आगे और भी ऐसी सामाजिक गतिविधियाँ शुरू करने की है, जिनसे गोरखपुर में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
जय और उजैर बच्चों में जगा रहे हैं संविधान और पर्यावरण की चेतना
RELATED ARTICLES