Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउन्नाव में पति ने हथौड़ी से की पत्नी की हत्या, दो मासूमों...

उन्नाव में पति ने हथौड़ी से की पत्नी की हत्या, दो मासूमों के सामने हुआ कत्ल; दहेज हत्या में छह पर FIR

उन्नाव (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पति ने अपनी पत्नी की सिर पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ पांच वार कर हत्या कर दी। यह पूरी घटना दंपती के दो मासूम बच्चों के सामने हुई, जो डर के मारे कोने में दुबक गए।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति राजेश लोधी टाइल्स लगाने का काम करता है। छह साल पहले उसकी शादी आसीवन थाना क्षेत्र के अजमत नगर निवासी सीमा (28) से हुई थी। बुधवार सुबह घरेलू विवाद के दौरान राजेश ने पत्नी सीमा पर हथौड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें – शादी के बाद पति गया कनाडा, दहेज में मांगे एक करोड़ और जमीन; पुलिस ने दर्ज की FIR

घटना के बाद सीमा की बड़ी बहन पूनम मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सीमा को मृत घोषित कर दिया। पूनम ने बताया कि सास और ससुर ने पुलिस के आने से पहले ही खून के धब्बे साफ कर दिए और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई।

सीमा के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी पति और उसके परिजनों ने दहेज में मोटी रकम की मांग पूरी न होने पर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में FIR दर्ज की है। सास-ससुर को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में तीन पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें – अब Facebook से मिलेगी नौकरी! तीन साल बाद Meta ने फिर शुरू किया Local Job Listings फीचर

पांच साल का बेटा सार्थक और छोटा बेटा दोनों फिलहाल अपने नाना रामकुमार की सुपुर्दगी में हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी राजेश नशे का आदी था और अक्सर पत्नी से दहेज को लेकर झगड़ा करता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments