Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatलोक नृत्यों की मनमोहक छटा में निखरा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का तीसरा...

लोक नृत्यों की मनमोहक छटा में निखरा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का तीसरा दिन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह के तृतीय दिवस पर बुधवार को पारंपरिक लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक पुष्पा चतुर्वेदी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास होता है। अध्ययन-अध्यापन के साथ गैर-शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।
प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विविधता से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और आत्मविश्वास को निखारते हैं।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सर्वप्रथम युगल एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। समूह नृत्य में मेनिका-अंकिता, खुशबू-विद्या, संजना-अंजु, मुस्कान-मेनिका, अंजली-नेहा-खुशबू तथा आराध्या-नेहा की टीमों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं एकल नृत्य प्रतियोगिता में रुकैया, संजना, मेनिका, खुशबू, अस्मिता, नेहा, खुशी और पूजा ने अपनी लयबद्ध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्रीमती पूनम उपाध्याय ने किया, जबकि सह-संयोजक शाहिदा खातून, प्रिया श्रीवास्तव एवं जिज्ञासा पांडेय ने प्रतिभागियों की तैयारियों में सहयोग दिया।
इस अवसर पर सीमा पांडेय, सुनीता गौतम, ममता शुक्ला, माया, विशाल सिंह, शालिनी मिश्रा और अमन राय सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमरनाथ पांडेय ने बताया कि सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत कल अपराह्न 12:30 बजे से पारंपरिक भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments