Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatभाटपाररानी में युवक की हत्या: दूसरे दिन भी खाली हाथ पुलिस, गुस्साए...

भाटपाररानी में युवक की हत्या: दूसरे दिन भी खाली हाथ पुलिस, गुस्साए नागरिकों ने सलेमपुर–मैरवा मार्ग किया जाम

देवरिया/भाटपाररानी (राष्ट्र की परम्परा) – 19 वर्षीय युवक मन्नू यादव की हत्या प्रकरण में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित नागरिकों ने बुधवार को सलेमपुर–मैरवा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।

गौरतलब है कि सोमवार को भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बराईठा पोखरे के पास मन्नू यादव (उम्र 19 वर्ष), पुत्र उमेश यादव, निवासी ग्राम कोठीलवा, थाना बनकटा का शव बरामद हुआ था। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। मृतक की बहन की तहरीर पर थाना भाटपाररानी में मु0अ0सं0 175/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अश्वनी गुप्ता पुत्र विरेंद्र गुप्ता के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर सलेमपुर–मैरवा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

समाचार लिखे जाने तक सड़क पर नागरिकों की भीड़ बनी रही, हालांकि एम्बुलेंस और आवश्यक वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी गई।

फिलहाल पुलिस टीमें सक्रिय हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments