Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिकंदरपुर में रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, डॉ. उमेश चन्द...

सिकंदरपुर में रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, डॉ. उमेश चन्द ने खेला पहला शॉट

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय मैदान में रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ. उमेश चन्द ने फीता काटकर और पहला शॉट खेलकर किया। उद्घाटन मैच अस्पताल रोड बनाम बालूपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें रोमांच और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

जीरो टू हीरो टीम के नेतृत्व में आयोजित इस टूर्नामेंट में 6-6 ओवर के छोटे लेकिन जोशपूर्ण मुकाबले खेले जा रहे हैं। उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें – गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियां शुरू

मैच में रामनारायण, अमित शर्मा, आशुतोष सोनी, किशन सोनी, अर्जुन कुमार, रवि शर्मा, नीरज शर्मा, पवन शर्मा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल रहे। उनके ऊर्जावान प्रदर्शन से पूरा मैदान तालियों की गूंज से भर उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. उमेश चन्द के साथ नथू सोनी, सभासद प्रत्याशी दिनेश चौरसिया, विशाल सोनी, रोहित बाबू, अर्जुन, पवन सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – घर से निकली किशोरी मरियम की मौत ने गांव को दहला दिया

रात्रि की रोशनी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट ने स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया है और खेल भावना के साथ मनोरंजन का नया अनुभव प्रदान किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments