देवरिया के अन्हारबारी गांव में दसवीं की छात्रा का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका — पुलिस ने शुरू की गहन जांच
देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा) जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के अन्हारबारी गांव में मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के एक पोखरे में 16 वर्षीय छात्रा का शव उतराता हुआ मिला। मृतका की पहचान इसी गांव के इसरायल की पुत्री मरियम के रूप में हुई, जो बखरा इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा थी।परिजनों के अनुसार, मरियम मंगलवार दोपहर करीब दो बजे घर से कुछ कहे बिना बाहर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजन जब उसकी तलाश में जुटे थे, तभी रात करीब आठ बजे गांव के एक व्यक्ति ने पोखरे में कुछ संदिग्ध वस्तु तैरती देखी। पास जाकर देखने पर वह मरियम का शव निकला।
सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।सूचना पाकर गौरी बाजार थाना प्रभारी राहुल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिजनों का आरोप है कि मरियम किसी के बुलावे में घर से निकली और उसकी हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया गया।थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि किशोरी का शव बरामद कर लिया गया है और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी। पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है