Thursday, October 16, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज़‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर का निधन, अर्जुन बने फिरोज बोले– “एक...

‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर का निधन, अर्जुन बने फिरोज बोले– “एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया”

एंटरटेनमेंट (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। बुधवार (15 अक्टूबर) सुबह करीब 11:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। हालांकि, उनके निधन के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। यह खबर सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम पर दोस्ती बनी खौफनाक: मिलने से इनकार पर महिला के बेटे का अपहरण, लखनऊ से दिल्ली पुलिस ने किया रेस्क्यू

‘महाभारत’ में अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने अमर उजाला से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने भावुक होकर कहा, “हां, यह सच है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। मैंने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया है। पंकज एक बेहद अच्छे इंसान और शानदार कलाकार थे। मैं अभी भी सदमे में हूँ।”

फैंस सोशल मीडिया पर अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। पंकज धीर को उनकी शानदार एक्टिंग और कर्ण के दमदार रोल के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – बुलंदशहर: 18 माह के मासूम की हत्या, संदूक में मिली लाश; आरोपी परिजनों संग करता रहा तलाश

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments