Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु के चश्मे में मिला हिडन कैमरा, मां...

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु के चश्मे में मिला हिडन कैमरा, मां की तस्वीरें लेते हुए मचा हड़कंप

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था उस समय सतर्क हो गई जब दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु के चश्मे में हिडन कैमरा मिला। मौके पर सुरक्षा बलों और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए श्रद्धालु को पूछताछ के लिए थाने ले जाया।

जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु की पहचान बेनडापुडी प्रुधवी राजू पुत्र बेनडापुडी नागा राजू, निवासी बेगमपेट, सिकंदराबाद (तेलंगाना) के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ वाराणसी दर्शन हेतु आया था और कचौड़ी गली स्थित होटल शिवाश्रय में ठहरा हुआ था।

यह भी पढ़ें – गोरख पथ के सातवें संस्करण का कुलपति ने किया विमोचन

सुबह सभी परिजन सुगम दर्शन टिकट लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों को जानकारी मिली कि श्रद्धालु के चश्मे में एक स्पाई कैमरा लगा है, जिससे वह अपनी मां की तस्वीरें खींच रहा था।

तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने श्रद्धालु को चौक थाने ले जाकर पूछताछ की। उसके मोबाइल फोन में चश्मे से ली गई तीन तस्वीरें बरामद हुईं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएलआईयू (Anti-Land Illegal Unit) और एटीएस टीम ने भी पूछताछ की। हालांकि, जांच के बाद किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद श्रद्धालु को छोड़ दिया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है और किसी प्रकार की गलत नीयत नहीं थी।

यह भी पढ़ें – पुराने चेहरों की विदाई, नए प्रत्याशियों की एंट्री—भाजपा की 48 सीटों पर ये हुई तैयारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments