Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatनवागत थाना प्रभारी ने बनकटा थाने का कार्यभार संभाला

नवागत थाना प्रभारी ने बनकटा थाने का कार्यभार संभाला

देवरिया/भाटपार रानी (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय तहसील क्षेत्र के बनकटा थाने में नवागत थाना प्रभारी ने सोमवार अपराह्न लगभग 1:00 बजे अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि बनकटा थाना बॉर्डर एरिया में स्थित है, ऐसे में तस्करी जैसी किसी भी अवैध गतिविधि को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई तथ्य सामने आते हैं तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम थाने के समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और अभिलेखों की जांच-पड़ताल की। उन्होंने संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इससे पूर्व, बीती रात थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने क्षेत्र के अपराधियों में पुलिस की सख्ती की आवश्यकता को फिर से उजागर कर दिया है। नवागत थाना प्रभारी के सामने यह पहली बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments