Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशव्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक, डीएम ने दिए त्वरित निस्तारण...

व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक, डीएम ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु समिति एवं रोटरी क्लब के साथ व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश तथा मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में व्यापारियों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की प्रत्येक समस्या का हर संभव और त्वरित समाधान किया जाएगा।

बैठक में व्यापारियों ने बाट-माप, मंडी समिति, जिला पंचायत, श्रम विभाग एवं जीएसटी से संबंधित शुल्क, कर और विभागीय नियमों की जानकारी प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित विभाग अलग से व्यापारियों को नियमों व प्रक्रियाओं से अवगत कराएं ताकि समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो सके।

बैठक का संचालन उपायुक्त राज्यकर राजेश कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, रोटरी क्लब के प्रतिनिधि तथा व्यापारी बंधु श्रवण कुमार अग्रहरि, अमित जैन, विनीत चड्ढा, सर्वदानंद पांडेय, विकास कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments