Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatगीता वाटिका के सामने बैक करते समय नाले में गिरा डंपर, भारी...

गीता वाटिका के सामने बैक करते समय नाले में गिरा डंपर, भारी जाम से शहरवासियों को परेशानी

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।
सोमवार की सुबह गोरखपुर शहर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब असुरन थाना क्षेत्र स्थित गीता वाटिका के सामने एक डंपर सड़क पर बैक करते समय अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधे नाले में जा गिरा।
हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन इस दुर्घटना के चलते शहर के इस व्यस्त मार्ग पर लगभग डेढ़ घंटे तक भारी जाम लगा रहा।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास डंपर चालक सड़क पर वाहन को बैक कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और भारी वाहन धीरे-धीरे पीछे खिसकते हुए नाले में जा धंसा।
हादसे की तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तत्काल चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही असुरन थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। नाले में फंसे डंपर को बाहर निकालने के लिए दो बड़ी क्रेनें बुलाई गईं।
बचाव कार्य और क्रेन संचालन के दौरान सड़क पूरी तरह से जाम हो गई, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिसकर्मियों ने बारी-बारी से वाहनों को निकालने का प्रयास किया और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डंपर को बाहर निकालकर मार्ग को फिर से सुचारू कर दिया गया।

पुलिस जांच जारी

असुरन पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चालक ने बैक करते समय सही अनुमान नहीं लगाया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। चालक से पूछताछ की जा रही है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीयों की नाराज़गी

स्थानीय नागरिकों ने इस हादसे को सड़क किनारे बने खुले नालों की लापरवाही बताया। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन से मांग की है कि सड़क के दोनों ओर बने नालों को ढकवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।

इसे भी पढ़ें –मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कक्षा 10 की छात्रा बनी एक दिन की एसडीएम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments