महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही “महराजगंज में आर.डी.एक्स से भरे ट्रक की बरामदगी” की खबर पूरी तरह झूठी है। पुलिस प्रशासन ने इस भ्रामक सूचना का कड़ा खंडन करते हुए जनता से फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील की है।
वायरल खबर पर पुलिस का बयान
हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि थाना पनियरा क्षेत्र के मुजुरी चौराहे पर पुलिस ने आर.डी.एक्स से भरा ट्रक पकड़ा है।
इस पर महराजगंज पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा —
“यह समाचार पूर्णतः असत्य, निराधार और भ्रामक है। थाना पनियरा क्षेत्र में न तो किसी ट्रक की तलाशी ली गई है और न ही किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।”
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी और भड़काऊ सूचनाएं जनता को गुमराह करती हैं और जन शांति भंग करने की संभावना बढ़ाती हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि—
“अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति भ्रामक समाचार पोस्ट या शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करे।”
पुलिस की जनता से अपील
महराजगंज पुलिस ने जनता से अपील की है कि—
किसी भी असत्य या अपुष्ट सूचना को सोशल मीडिया पर साझा न करें।
केवल आधिकारिक पुलिस स्रोतों और सरकारी घोषणाओं पर ही भरोसा करें।
भ्रामक खबरें फैलाना दंडनीय अपराध है, इसके लिए साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का वीडियो बयान
पुलिस प्रशासन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज का बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि “आर.डी.एक्स ट्रक पकड़े जाने की खबर पूरी तरह से झूठी और भ्रामक है।”