Thursday, January 15, 2026
HomeHealthसड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत

सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर महुआबारी गांव अपने ससुराल में रह रहे एक व्यक्ति की शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते हैं घर में कोहरा मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गंगासागर प्रसाद पुत्र राम अवतार प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष जो अपने ससुराल बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामपुर महुआबारी गांव में रहते थे।यही वह मेहनत मजदूरी कर जीवकोपार्जन करते थे। वे देर शाम मलसी चौराहे पर किसी जरूरी काम से गए थे काम निपटाने के बाद वह साइकिल से अपने ससुराल गांव रामपुर महुआबारी लौट रहे थे। कि पथरदेवा पकहां मेन मार्ग पर पकड़ियार मोड के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनके साइकिल में टक्कर मार दी।घटना में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी पथरदेवा भिजवाए।जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद गंगासागर को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक गंगा प्रसाद अपने ससुराल गुंजा प्रसाद का इकलौता दामाद थे।उनकी मौत से पत्नी विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के चार संतान दो लड़के एवं दो लड़कियां हैं जिनके सर से पिता का साया उठ गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments