लखनऊ/जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अलीगढ़ के टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्या मामले में फरार चल रही पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। जयपुर से आगरा के लिए बस में यात्रा के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, कोर्ट के आदेश के तहत पूजा को अलीगढ़ लाकर पूछताछ की जाएगी और फिर जेल भेजा जाएगा। हत्या के सिलसिले में पहले ही उसके पति अशोक गुप्ता और दो अन्य शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जानकारी मिली है कि पति की गिरफ्तारी की खबर मिलने पर पूजा बुर्का पहनकर फरार हो गई थी।
इसे भी पढ़ें –महिला सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो टीम सक्रिय