संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पति की लंबी उम्र और उनके सुखी व समृद्ध जीवन की कामना में शुक्रवार को प्रदेश भर में करवाचौथ का पर्व गहरी श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाया गया। सूर्योदय से पहले ही सुहागिनों ने व्रत की शुरुआत की और पूरे दिन निर्जला उपवास रखते हुए अपने मन में पति के लिए अटूट स्नेह संजोए रखा।
शहर से गांवों तक महिलाएं पारंपरिक परिधानों और सोलह श्रृंगार में सज-धज कर पूजा की तैयारियों में व्यस्त रहीं। शाम को उन्होंने गौरी-गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना कर अपनी आस्था का संकल्प दोहराया।
जैसे ही चंद्रमा की चांदनी झिलमिला उठी, महिलाएं चलनी से चांद को निहारती रही, अपने पति की लंबी उम्र और सुखमय जीवन के लिए मन-ही-मन प्रार्थना करती हुईं। उसके बाद आरती उतारकर व्रत खोलते समय उनके चेहरे पर संतोष और खुशी की चमक साफ झलक रही थी। इस दौरान महिलाएं एक-दूसरे को व्रत की बधाई देती और करवाचौथ की लोककथाओं में लीन रहीं।
करवाचौथ: सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत
RELATED ARTICLES