
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय 2 कुरेजी पर रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने मौके का जायजा लिया।
कन्या प्राथमिक विद्यालय 2 कुरेजी के प्रधानाध्यपक लक्ष्मी शंकर चौहान ने बताया कि प्रतिदिन के तरह सोमवार की सुबह विद्यालय खोलने पहुचें तो छः कमरों का ताला टूटा देखा। जिसमे प्रधानाध्यपक कक्ष से ब्लूटूथ स्पीकर, एक फर्राटा पंखा सहित सभी 5 कमरों में लगे सीलिंग पंखे को चोर खोल ले गए। सूचना पर पहुचीं 112 पुलिस ने मौका मुआयना के बाद जांच में जुट गई। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
More Stories
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा
मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट, सात टोलकर्मी गिरफ्तार