शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जैतीपुर गढ़िया रंगीन में चल रहे रोड चौड़ीकरण के काम ने सुविधा की बजाय खतरे को आमंत्रित कर दिया है। ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण सड़क के किनारे खोदी गई खाई में न पत्थर या गिट्टी भरी गई है और न ही कोई सुरक्षा बैरिकेडिंग की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का यह हिस्सा पूरी तरह खुला और कीचड़ भरा है। खासकर रात के समय या धुंध में यह खाई दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों के लिए घातक साबित हो सकती है। रात और धुंध में वाहन चालक और पैदल राहगीर आसानी से खाई में गिर सकते हैं। बारिश या हल्की आवाजाही से कच्चा हिस्सा कीचड़ में बदल जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है।
चौड़ीकरण का काम कई दिन या दो महीने पहले शुरू हुआ, लेकिन निर्माण एजेंसी ने सुरक्षा इंतजाम और सड़क का समुचित निर्माण नहीं किया। स्थानीय लोग प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से मांग कर रहे हैं कि तुरंत बैरिकेडिंग लगाई जाए, चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और खोदी गई खाई में गिट्टी-पत्थर डालकर सड़क सुरक्षित बनाई जाए। साथ ही लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।
स्थानीय निवासी चेतावनी देते हैं कि यदि प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया, तो गढ़िया रंगीन में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।