नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली के बुध विहार इलाके में पैसों के विवाद को लेकर एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक टैंपो चालक ने अपने मालिक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रिठाला की पाल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने फरार आरोपी शक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन के अनुसार, 2 अक्टूबर को बुध विहार थाने को अंबेडकर अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल किया गया है। घायल की पहचान जितेंद्र यादव के रूप में हुई, जो उस समय बयान देने की स्थिति में नहीं थे। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पीड़ित का 14 वर्षीय बेटा मौके पर मौजूद था, जिसने पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी थी।
बेटे ने बताया वारदात का सच
लड़के ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय उसके पिता के टैंपो ड्राइवर शक्ति बार-बार पैसों की मांग कर रहा था। दोनों में कहासुनी हुई और इसी दौरान गुस्से में आकर शक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 8 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर थाना प्रभारी करुणा सागर के नेतृत्व में जांच शुरू की। तकनीकी जांच और सुरागों के आधार पर आरोपी शक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया और बताया कि काम के भुगतान को लेकर उसका जितेंद्र से विवाद था। आरोपी पर पहले से ही लूट और डकैती के दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि आरोपी शक्ति को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।