
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर विकास खण्ड के सभी साधन सहकारी समितियों पर सुबह से ही
डीएपी खाद लेने के लिए किसान लम्बी लाइन में खड़े रहेl लेकिन किसी को मिल रहा है तो किसी को नहीl डीएपी खाद की गोदामों में उपलब्धता आवश्यकता के सापेक्ष कम होना बताया जा रहा हैl
सलेमपुर विकास खण्ड के साधन सहकारी समिति परसिया भगवती , भरथुआ, पुरैना आदि पर किसानों की भीड़ थी और किसान लाइन में लग कर आधार जमा कर रहे थे। एक किसान से बात करने पर पता चला कि सहकारी ससमितियों का रोज चक्कर लगाना पड़ता है कि डीएपी खाद कब आ रहा हैl आने पर लोगो को दो बोरी खाद बांटी जा रही हैl जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैl हमारी आवश्यकता से कम हैl किसान इस हालत में यहां से वहां खाद के लिए भटक रहा हैl लेकिन खाद की उपलब्धता कम होने के कारण पर्याप्त खाद नही मिल पा रहा है। किसान यहां से वहां चक्कर लगाने को मजबूर है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम