Tuesday, October 14, 2025
HomeHealthगोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम हुआ जारी

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम हुआ जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित माननीय सदस्य का कार्यकाल दिनांक 06 दिसंबर 2026 को समाप्त होने के कारण अर्हता दिनांक 01 नवंबर 2025 के आधार पर उक्त निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के De-novo पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है जो निम्नवत है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31 (3) के अंतर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी किए जाने की तिथि 30 सितंबर 2025, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31(4) के अंतर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन की तिथि 15 अक्टूबर 2025, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31(4) के अंतर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का द्वितीय पुनर्प्रकाशन 25 अक्टूबर 2025, फार्म 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025, वह तिथि जिस तक पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किए जाने की तिथि 20 नवंबर 2025, निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन की तिथि 25 नवंबर 2025, दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक, वह अतिथि जिस तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जाएगी 25 दिसंबर 2025 इसके अलावा उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments